बिल्सी पालिका अध्यक्ष साथ सभी सभासद लड़ रहे है कोविड-19 की जंग
बिल्सी बदायूं /आज कोविड19 की इस जंग से लड़ने के लिये पालिका अध्यक्ष अनुज जी के द्वारा अपील किये जाने पर सभी 30 सभासदों , जिनमे 25 चुने हुए एव 5 नामित सभासद गणों ने नगर पालिका के बोर्ड फंड में नकद 150000 एक लाख पचास हजार रुपये 5000 प्रति सभासद दिए व मांग की कि नगर के समस्त गरीबो, जरूरतमन्दों व असहाय व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराया जाए जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाये पालिका अध्यक्ष ने सभी सभासदों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अपील की की आप लोग भी अपने-अपने वार्ड में इसी प्रकार के जरूरतमन्दों का ध्यान रखें।
घर पर रहें सुरक्षित रहें।लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें।