*बिजली विभाग के कर्मचारियों को किया फूल मालाओं से सम्मानित*
-महामंत्री जापानसिंह ने भेंट किये मास्क और सैनेटाइजर-
*नगर पंचायत कुंवरगांव/बदायूं*
कोरेना वायरस के इस जानलेवा संक्रमण को देखते एक ओर जहां पूरे देश में लाकडाउन है तो वहीं दूसरी तरफ जनता की सेवा में लगे हुए बिजली विभाग के कर्मचारी भी कोरेना योद्धाओं की तरह अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं,इन कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारप्रेशन निमदा शिमिदा संघ के महामंत्री जापानसिंह ने उन्हें फूलों की वर्षा कर उनका अभिवादन किया।
संगठन के आवाहन पर जिला बदायूं के विनावर एवं कुंवरगांव विद्युत केन्द्रों पर तैनात समस्त कर्मचारियों को संगठन के महामंत्री *जापान सिंह* द्वारा सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनेटाइजर भेंट किये गए और फूलों की माला पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान महतोष शर्मा, नितिन ठाकुर, सुमित राठौर,सतीश कुमार, दिलशाद अली,पवन राठौर, देशराज सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट-अमन रस्तोगी*
*बिजली विभाग के कर्मचारियों को किया फूल मालाओं से सम्मानित*