*भाजपा सांसद ने दलित तहसीलदार के घर में घुसकर पीटा केस दर्ज*

*भाजपा सांसद ने दलित तहसीलदार के घर में घुसकर पीटा केस दर्ज*
कन्नौज -जिले में लॉक डाउन के दौरान राशन वितरण मामले में मंगलवार को भाजपा सांसद सुब्रत पाठक द्वारा तहसीलदार को घर में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने सांसद सुब्रत पाठक, सचिन शर्मा ,सौरभ कटियार, सुरेंद्र और 25 लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं समेत एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
सदर तहसील अरविंद कुमार के अनुसार सांसद ने मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे पत्नी व 8 साल की बच्ची के सामने ही 20-25 समर्थकों के साथ उन्हें बेरहमी से पीटा ।तहसीलदार का एडीएम और एसडीएम की मौजूदगी में जिला अस्पताल में मेडिकल प्रशिक्षण कराया गया। वहीं सांसद ने तहसीलदार पर झूठे आरोप लगाने की बात कही है, उन्होंने कहा तहसीलदार ने ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है, इस दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि राशन ना मिलने की बात पर तहसीलदार को फोन किया तो उन्होंने अभद्रता की उनके समर्थक जब उनके आवास पर पूछने गए तो तहसीलदार ने इन लोगों पर हमला करवा दिया। वही सांसद का कहना है कि जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा संसदीय कार्यालय के प्रभारी अवनीश बेरिया रंजीत कश्यप समेत कुछ और लोग सूची सौंपने गए तो उन्होंने इन पर हमला कर दिया। इसमें तीन घायल हो गए उनका मेडिकल प्रशिक्षण कराया गया हमले में वह शामिल नहीं थे ।तहसीलदार उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं केस दर्ज कराया जाएगा।


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image