*बदायूँ स्काउट ध्दारा जरूरतमंद लोगों की मदद जारी*
बदायूँ स्काउट शहर की मलिन बस्तियों और झुग्गी झोपड़ियों में मजदूरों, गरीब, असहाय और भूख से व्याकुल आत्मीय परिजनों को घर-घर भोजन पैकेट वितरण किए।संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि लाॅक डाउन में मजदूरी से वंचित और जरूरतमंद लोगों तक स्काउट संस्था उनके घर तक भोजन पैकेट पहुंचा रही है। जिला मुख्यायुक्त डाॅ. वीरपाल सिंह सोलंकी ने कहा कि लाॅक डाउन जब तक खत्म नहीं हो जाता, तब तक स्काउट संस्था जरूरतमंद लोगों के घरों तक भोजन पैकेट तैयार कर पहंुचाती रहेगी।जिला संगठन कमिश्नर मु. असरार, डीओसी सीमा यादव, जिला सचिव आलोक पाठक, जिला उपसचिव नंदराम शाक्य, स्काउट मास्टर मनोहर लाल, स्काउट मास्टर मुकेश बाबू शर्मा, स्काउट मास्टर विकास कुमार, गाइड आरती पाल, स्काउट जयंत पटेल शहर के मुहल्ला नेकपुर, गांधी नगर, शिवपुरम, घंटाघर, मालगोदाम रोड आदि स्थानों पर पहंुचकर 650 से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि लाॅक डाउन हमारा सुरक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि आवश्कता पड़ने पर ही घरों से निकलें, मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार धोएं, हाथ न मिलाएं, छींक आने पर रूमाल आदि का प्रयोग करने से हम और हमारा राष्ट्र स्वस्थ होगा। इस मौके पर जिला स्काउट कमिश्नर अजय पाल सिंह, जिला समंवयक (आई टी) शमशाद हुसैन, आरती पाल, राजीव बाबू, कुशाग्र मौर्य, सिम्मी नाजिर, आशना नाजिर, सतीश यादव, नेत्रपाल, राजू आदि मौजूद रहे।
वशीर अहमद की रिपोर्ट