बदायूँ|राशन लेकर जा रहे राशन कोटेदार पति को दरोगा ने जमकर पीटा ,बाइक और ईपोस मशीन भी तोड़ी|

 बदायूं पुलिस की फजीहत कराने वाले दरोगा का एक और मामला सामने आया है। गरीबों का राशन लेकर जा रहे राशन कोटेदार पति को दबंग दरोगा ने रोककर जमकर मारा-पीटा है बाइक और ईपोस मशीन भी तोड़ दी है। दरोगा के खिलाफ कोटेदार पति ने लिखित शिकायत देकर दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है।


 कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है राशन कोटेदार भी अपना योगदान दे रहे हैं। गरीबों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो कोई भी गरीब भूखा ना इसी उद्देश्य से कोटेदार काम कर रहे हैं लेकिन बदायूं पुलिस की फजीहत कराने वाले दरोगा का जो कारनामा सामने आया है उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। कोटेदार पति रोस्टर के अनुसार आज बुधवार को एफसीआई गोदाम बिसौली से गरीबों का राशन लेकर जा रहा था इसी बीच बगरैन चौराहे पर दरोगा सत्यवीर सिंह रोक लिया। कोटा कार्ड दिखाने के बावजूद भी दरोगा ने मारपीट शुरू कर दी जमकर मारपीट करने के बाद उक्त दरोगा ने कोटेदार पति की बाइक भी तोड़ दी। कोटेदार पति ने दरोगा पर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।


वाइट - राशन कोटेदार पति


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image