*बदायूं पुलिस कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया मुस्लिम समुदाय ने जोरदार स्वागत*
कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया मुस्लिम समुदाय ने किया जोरदार स्वागत स्वागत में शाह अल्वी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अख्तर अली अल्वी बदायूं व साथीगढ़ साथ में मौजूद रहे स्वागत लालपुर चौराहे से लेकर रॉयल टेंट हाउस तक किया गया स्वागत में बदायूं थाना कोतवाली इंचार्ज ओमकार सिंह बा लालपुल चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस बल