*बदायूं नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती दीपमाला गोयल द्वारा गरीब असहाय को भोजन व नगर में सैनिटाइज एवं साफ सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर जारीl*
बदायूँ नगर पालिका परिषद की चेयरमैनपर्सन दीपमाला गोयल प्रतिदिन गरीब असहाय लोगों की मदद कर रही हैं हमारी टीम जव नगर पालिका परिषद चेयरमैनपर्सन के आवास पहुंची तो वहां मौजूद चेयरमैनपर्सन दीपमाला गोयल से कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लगे लॉकडाउन पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिए आदेशों का पालन करते हुए बदायूँ नगर की जनता कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने में पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है जब उनसे पूछा गया की जरूरतमंदों के लिए आप क्या कर रही हैं तब उन्होंने बताया बदायूँ नगर में रहने वाले बेसहारा गरीब बेजुबान आदि लोगों को पके हुए भोजन की व्यवस्था कराई है जो कि प्रतिदिन असहाय गरीब लोगों को भोजन के पैकेट भेजे जा रहे हैं हमारी नगर पालिका परिषद बदायूँ के सभी वार्डों में प्रतिदिन भोजन भेजा जा रहा है शुरुआती दिनों में भोजन के पैकेटों की संख्या लगभग 700 के आसपास थी यह संख्या बढ़ते बढ़ते लगभग 1700 1800 तक पहुंच चुकी है पके हुए भोजन के अलावा कहीं-कहीं राशन भी पहुंचाया जा रहा हैं इसके अलावा नगर में घर - घर जाकर दरवाजों को व दुकानों - दुकानों जाकर दुकानों के सटरो को सैनिटाइज किया जा रहा है मास्क भी बनवाए जा रहे हैं सफाई व्यवस्था पर सवाल किया तो उन्होने बताया कि हमारे नगर में दिन में कई कई बार गलियों में ट्रेक्टर ट्राली घूमती हैं और हर गली में जा जाकर हर घर से कूड़ा उठाती हैं उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारियों को बड़े ही सम्मान के साथ संबोधित करते हुए बोली कि हमारे सभी कर्मचारी भगवान का रूप है इस भयावह स्थिति में सुचारू रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं अथाह मेहनत कर रहे हैं श्री मती दीपमाला गोयल जी ने सभी कर्मचारियों के परिवार व बच्चों के स्वस्थ रहने एवं परिवार को खुश रहने की दुआएं दी आखिर मैं उन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से पूरे नगर की जनता से अपील की कहा कि सभी नगरवासी लॉकडाउन के नियमो का पालन करें कोई भी फिजूल घर से बाहर ना निकले हाथों को बार-बार धोयें मुंह पर और आंखों व नाक पर हाथ न लगाएं लोगों से दूरी बनाए रखें प्रशासन का सहयोग करें कहा कि इस कोरोना रूपी युद्ध से हमें हर हाल में जीतना है हम सबको एक होकर इसे हराना है अंत में सभी नगर वासियों के स्वस्थ रहने की एवं खुश रहने की ईश्वर से कामना की। और उन्होंने अपनी नगर पालिका परिषद की सभी कर्मचारियों का सभी की मर्ज़ी से 1 दिन का वेतन 3.87 लाख व अपने निजी खाते से ₹15000 पीएम फंड में जमा किए
*वशीर अहमद की रिपोर्ट*