*बदायूं जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप*

*बदायूं जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप*


बदायूं जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया है। एक महिला व उसका बच्चा शहर के हैं जबकि एक युवक नेपाल का रहने वाला है। 21 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई थी जिसमे 3 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई जबकि 18 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।पॉजिटिव मरीजों को बरेली रेफर कर दिया गया है। बदायूं जिले में भी कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने लगे हैं। तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8 हो गई थी,लेकिन कोरोना पॉजिटिव एक जमाती की पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है। आपको बता दें कि 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में शहर के एक ही परिवार की महिला व बच्चा है जबकि एक नेपाल का युवक शामिल है। नेपाल का रहने वाला युवक आगरा से नेपाल जाते समय कादरचौक में पकड़ा गया था। जबकि शहर की रहने वाली एक महिला अपने बच्चे के साथ कासगंज रिस्तेदारी में गई थी। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। कुल 21 सैंपल की रिपोर्ट आई थी जिसमे 3 लोगों कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
डीएम कुमार प्रशान्त ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव को बरेली रेफर कर दिया गया है। साथ ही उन लोगों के कॉल डिटेल के आधार पर ट्रेकिंग की जा रही। एतिहात के तौर पर इनके परिजनों को क्वारंटाइन कराकर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। शहर में तीन और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध लोगों के मिलने वाली जगहों को सील कर सेनेटाइजेसन का काम शुरू कर दिया है।  और प्रशासन जिले में सख्त हो गया है और प्रशासन लगातार लोगों से एक ही अपील कर रहा है कि सभी लोग घरों में रहे लॉकडॉन का पालन करें प्रशासन का सहयोग करें