बदायूँ/एंबुलेंस के कर्मचारियों का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एंबुलेंस के कर्मचारियों का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल


बदायूं / दातागंज - संवाददाता मनोज गुप्ता :


दातागंज समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ऐंबुलेंस 108  नम्वर UP32 BJ9754 के कर्मचारियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक गरीव परिवार से एम्बुलेंस कर्मी पैसो की मांग कर रहे हैं तो वही लाचार गरीव परिवार एम्बुलेंस कर्मियों से कम पैसे रख लेने की गुजारिश करता हुआ नजर आ रहा हैं तो वही योगी सरकार चाहे इन रिश्वत खोरों पर कितना भी अंकुश लगा ले लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है देखना ये होगा कि इनके अधिकारी इन रिश्वत खोरों पर कार्यवाही करते हैं या नही। इस समय लॉकडाउन के चलते गरीब आदमी वैसे ही बहुत परेशान हैं ऐसे में मरीज के परिवार जनों से सरकारी तनख्वा लेने वाले एंबुलेंस कर्मी आए दिन पैसे मांगते हैं।
*दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट*