*बदायूँ चिता पुलिस सुमित गुर्जर का सराहनीय कार्य जरूरतमंद को देते आटा नगर में खूब हुई प्रशंसा*
बदायूँ चिता पुलिस सुमित गुर्जर का सराहनीय कार्य जरूरतमंद को देते आटा कोरोना की हमारी के चलते कोरोना भारत के खतरे से पूरी दुनिया जूझ रही है भारत में भी इसकी वजह से हांहाकार मचा हुआ है पूरा भारत लॉकडाउन की स्थिति में है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान गरीब तब का है करोना की तरह ही रोजी-रोटी की समस्या से वह ख़ौफ़ज़दा है इन हालात में समाज के कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीबों के प्रति अपनी संवेदनाएं रखते हैं और उनकी मदद को आगे आए हैं बदायूँ चिता पुलिस सुमित गुर्जर का भी सराहनीय कार्य देखने को मिला जिससे क्षेत्र में और बदायूं पुलिस में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है
बदायूं से वशीर अहमद की रिपोर्ट