अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल  के जन्मदिवस पर पार्टी को मिला तोहफा

अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल  के जन्मदिवस पर पार्टी को मिला तोहफा 


पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम् सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल के जन्मदिवस पर झांसी जिलाध्यक्ष शिवकुमार सोलंकी ने पार्टी कार्यालय को दी अपनी जमीन दान
बुंदेलखंड प्रभारी ब्रजलाल लोधी के प्रयास हुए सफल 
श्रीमती अनुप्रिया पटेल सांसद मिर्ज़ापुर/ राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस के जन्मदिन के अवसर पर शिवकुमार सोलंकी जिलाध्यक्ष अपना दल एस झांसी ने पार्टी कार्यालय के लिए दी जमीन दान|


झांसी|शिवकुमार सोलंकी ने कहा कि आदरणीय बुंदेलखंड प्रभारी ब्रजलाल लोधी जी ने बुंदेलखंड के सारे जनपदों में पार्टी का अपना कार्यालय बनाने का सपना  जमीन दान में मांगकर बनाने का देखा हैl उन्होंने बड़े विनम्र भाव से मुझसे भी निबेदन स्वरूप कहा था, मैंने उनके सच्चे मन को पढ़ा, मेरे मन में यह भाव आया कि यह काम तो  कोई महात्मा ही कर सकता हैं,इसलिए उनकी बात को मानकर सोचता रहा कि जितनी जिम्मेदारी लोधी जी की पार्टी के प्रति है उतनी मेरी भी है। हमारी यह कामना है कि उनका यह सपना साकार हो रामराजा उनकी मदद करे, 
आज आदरणीय दीदी जी के पावन जन्मदिन के शुभ पावन अवसर पर मैं जनपद झांसी में पार्टी कार्यालय हेतु एक प्लाट दान  करता हूं। और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जनपद झांसी में पार्टी का पहला कार्यालय लोधी जी द्वारा सफल प्रयास के बाद जमीन पर बन कर तैयार हो, दीदी मेरा निवेदन है कि आप जल्द से जल्द जमीन की रजिस्ट्री कराने की कृपा करे जिससे जनपद झांसी  मे पार्टी कार्यालय का निर्माण कराया जा सके


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image