अलीगढ़ भूतों के गेटअप में कोरोना वायरस ने दी दस्तक

अलीगढ़ भूतों के गेटअप में कोरोना वायरस ने दी दस्तक


- देश में कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच देश के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से देश के अंदर 3 मई तक के लिए लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है और एक बार फिर से 3 मई तक लॉक डाउन लगने के बाद लोग अपने अपने घरों में ही रहेंगे वही अलीगढ़ प्रशासन पुलिस महकमा भी लोगों को पूरी तरह से समझाने और बुझाने में लगा हुआ है जीवन अनमोल है लोग अपने घरों में ही रहे इसी को देखते हुए जमालपुर क्षेत्र के पार्षद विनोद माहौर की एक बड़ी पहल अलीगढ़ के अंदर देखने को मिली बच्चों सहित तीन लोगों को घोष के गेटअप में पेश किया गया जिसके बाद जमालपुर चौकी इंचार्ज पुलिस प्रशासन की मदद और सहयोग से लोगों के बीच गली गली में जाकर बताना चाह रहे हैं कि कोरोना वायरस इतना ही खतरनाक है जैसा कि आप देख रहे हैं अगर आप इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचना चाहते हैं तो लोगों को अपने घरों में ही रहना पड़ेगा


 वहीं पार्षद विनोद माहोर कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच एक ऐसे गेटअप को लेकर चले जिससे कि सामने वाला जो भी व्यक्ति इस गेटअप को देखें तो सामने देखने वाले लोगो को लगे की हम लोगों ने राक्षस के रूप में गेटअप तैयार की है ताकि लोगों को लगे कि कोरोना वायरस एक राक्षस के रूप में है और लोगों को डर लगे और लोग अपने घरों में ही रहे जिससे कि हमारे क्षेत्र की जनता अपने आप को सेफ महसूस कर सके और इस गेट अप के जरिए संदेश देना चाहेंगे कि कोरोना बीमारी एक ऐसी अछूत बीमारी है जो एक दूसरे से फैलती है इसीलिए इस गेट अब को तैयार किया गया  लोग जब  इस गेट अप को देखे तो  उनको लगे कि यह लोग जब देखने में इतने बुरे हैं तो उससे ज्यादा बुरी यह बीमारी है 


Byte- विनोद माहोर पार्षद जमालपुर


 वही जमालपुर चौकी इंचार्ज राम वकील ने लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है क्षेत्र के अंदर लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए भी बार-बार सचेत कर रहे हैं कि लोग बाग जागरूक हो और अपने घरों के अंदर ही रहे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी को फैलने से रोका जा सके


Byte- राम वकील चौकी इंचार्ज जमालपुर