*अगर जानबूझकर फैलाया होगा वायरस तो भुगतेगा चीन- ट्रंप*

*अगर जानबूझकर फैलाया होगा वायरस तो भुगतेगा चीन- ट्रंप* 
*वाशिंगटन*- अमेरिका में कोरोनावायरस सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। इसी बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को धमकी दी है की अगर हमें पता चला कि चीन ने जानबूझकर जानलेवा वायरस को फैलाया है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। वैश्विक महामारी से निपटने के चीन के रवैये  पर नाराजगी जताते हुए कहा वहां ,बुहान मैं इसे शुरुआत में ही रोका जा सकता था ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ चीन के लापरवाही भरे रवैया के कारण पूरी दुनिया इस के नतीजे भुगत रही है। दरअसल कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कोरोनावायरस बुहान की एक लैब से निकला था। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम ने कहा बीजिंग ने हमारे साथ पारदर्शी व्यवहार नहीं किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि कोरोनावायरस फैलने से पहले तक अमेरिका के चीन के साथ संबंध बेहतर थे  लेकिन अब इसमें  फर्क आ गया है। ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या आप चीन से नाराज हैं तो उन्होंने दो टूक कहा हां मैं हूं। ट्रम ने कहा अमेरिका उन खबरों पर ध्यान दे रहा है जिसमें कोरोनावायरस के बुहान की प्रयोगशाला से पैदा होने का दावा किया गया है। चीन कहता है कि इसकी जांच कर रहे हैं देखते हैं कि उनकी जांच में क्या सामने आता है हम भी इसकी पड़ताल कर रहे हैं।


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image