आज जो आप प्रकाश देख रहे है हर घर मे दिए जल रहे है यह दीपावली का दिन नही है बल्कि कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश है ये दीपक l
इस समय पुरा विश्व कोरोना जैसे महामारी के दंश से पीड़ित है जिससे उबरने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च को पहले जनता कर्फ्यू लगाया उसी दिन शाम 5 बजे देश के सभी कोरोनो से लड़ने वाले देवदूतों का सम्मान करें जिसमें पुरा देश बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l उसके बाद 24 मार्च को पूरे भारत मे 21 दिनो के लिए लॉक डाउन कर दिया ताकि सभी देशवासी इस जानलेवा विमारी से बच सके l आज फिर 5 अप्रैल दिन रविवार को प्रधानमंत्री जी ने सभी देशवासियों से अपील किया कि रात 9 बजे अपने घरों के सभी लाइट बन्द कर बालकनी ,खिड़की , दरवाजो पर खड़ा हो कर दीपक ,मोमबत्ती, टार्च ,मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाके सभी को बता दे कि कोरोना से आप अकेले नही लड़ रहे है पुरा देश एक जुट हो करके आपके साथ है l और आज यह नजारा रात 9 बजे बदायूँ में देखने को मिला l बच्चे ,बूढ़े ,नवजवान ,औरते सभी ने मिल कर एक साथ 9 मिनट तक दीपक जला कर पूरे देश को रोशन किया और यह साबित कर दिया कि हम एक है चाहे किसी भी समुदाय के हो l