आज 12 वे दिन भी पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा संचालित "लॉकडाउन राहत सेंटर" से बदायूं शहर के कई मोहल्लो में जरूरतमंदों को राशन सामग्री उनके घर तक पहुंचाई गई। आज के इस राहत कार्य में मुकेश भाई, रामेश्वर नितिन, संजू ,जीतू आदि का विशेष योगदान रहा।
यहां यह भी बता दें लगातार 12 दिन से आबिद रजा द्वारा बनाए गए " लॉकडाउन राहत सेंटर" से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। यह खासतौर से गरीब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।