15000 करोड रुपए राज्यों के लिए- मोदी
केंद्र सरकार ने राज्यों में आपातकालीन सुविधाओं के लिए 15,000 करोड़ों रुपए की मंजूरी दी है। इसमें से 7774 करो रुपए आपातकालीन सुविधाओं पर खर्च होंगे,अभी तक राज्य व केंद्र शासित राज्यों को 4113 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
*15000 करोड रुपए राज्यों के लिए- मोदी*