*समग्र विकास संस्थान की जनपद वासियों ब प्रशासन से अपील|*

*समग्र विकास संस्थान की जनपद वासियों ब प्रशासन से अपील|*
बदायूं /समग्र विकास संस्थान एक बाल अधिकार संस्था है, जो जनपद बदायूं में विगत 2 दशकों से सरकार एवं सामान विचारधारा वाले संगठनों के साथ मिलकर जनपद बदायूं राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था “क्राई”- चाइल्ड राईट एंड यू  के सहयोग से बच्चों के अधिकारों को लेकर विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलती चली आ रही है !
      जैसा कि पुरे विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) फैला हुआ है ! देश में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है, 25 मार्च 2020 से माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है, जो एक महत्वपूर्ण कदम है ! सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों के बचाव हेतु लोगों से घरों में रहने व सावधानी बरतने के लिए अपील की जा रही है ! देश में फैली इस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जो भी कदम उठाये गए है वो सभी सराहनीय है ! समग्र विकास संस्थान, बदायूं द्वारा आप सभी से अपील की जाती है कि निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें :-
 
बच्चे व समुदाय के लोगों से अपील:-
·      लॉकडाउन के समय कोई भी विशेषकर बच्चे व बूड़े लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकले !
·      घरों में रहते समय बार-बार साबुन से हाथ धोएं तथा नियमित दूरी बनाये रखे !
·      सेनेटाईज़र से हाथ धोने के बाद रसोई-घर में गैस चूल्हा जलाते समय सावधानी बरतें !
·      अपनी नाक, आँख और मुहँ को छूने से बचे व मास्क का प्रयोग करें !
·      बाहर (दूसरे राज्य/देश) से आने वाले लोगों के सम्पर्क में न आयें तथा उसकी सूचना तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को दी जाए !
·      सर्दी, ज़ुखाम, बुखार, सर-दर्द आदि होने पर तुरन्त हेल्पलाइन नंबर के माध्यम स्वास्थ्य विभाग को बताएं !
·      अगर आप लोग अस्वस्थ्य महसूस करें तो तुरंत डॉक्टर को सूचित करें !
·      सोशल डिस्टेंस का पालन करें व झुण्ड बनाकर न रहें !
·      बिना वजह परेशान न हो तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपातकालीन न० पर सुचना करे !
जिला प्रशासन से अपील:-
·      लॉकडाउन के समय, लोगों की सुरक्षा कर रहे सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण उपकरण व सावधानियों के साथ ही तैनात किये जाये !
·      लॉकडाउन के समय दैनिक मज़दूरों/निर्माण श्रमिको के घर राशन की उचित व्यवस्था करवाई जाए !
·      राशन वितरण करवाने के लिए क्षेत्रों में प्रचार करवाया जाए !
·      समस्त नगर पालिका, नगर पंचायतों को सेनेटाईज़ करवाया जाए !
·      14वें वित्त आयोग या VHSNC की धनराशि से सभी ग्राम पंचायतों में साबुन, लिक्विड सोप, सेनेटाईज़र का घर-घर वितरण करवाया जाए !
·      लोगों की सहायता करने वाले समाज-सेवियों के न० सार्वजानिक करवाकर रोज़ कमाने वाले लोगों तक पहुंचाएं जाए !
प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अपील:-
·      कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने सम्बंधित जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित व प्रसारित करें !
·      विभिन्न विभागों के निशुल्क हेल्पलाइन न० व सहायता कर रहे समाजसेवियों के न० प्रतिदिन प्रकाशित व प्रसारित करें !
 
 
   भवदीय
 
    मो० हन्नान खान
    (जिला समन्वयक)
   समग्र विकास संस्थान
   बदायूं