समाजसेवी हरिओम वर्मा ब चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के सहयोग से गरीब परिवारों को बांटी गयी खाद्य सामग्री| फैजाबाद:आज दिनांक 30 से 3 2020 को हरिओम वर्मा निवासी तक पूरा के सौजन्य से प्रभारी चौकी दर्शन नगर दिनेश कुमार सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव कांस्टेबल अमित दुबे द्वारा 25 गरीब परिवार को 10 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो नमक 1 किलो तेल 200 ग्राम हल्दी 100 ग्राम मसाला दिया गया यदि कोई ऐसे व्यक्ति सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया मोबाइल नंबर 98 39 93 7074 से संपर्क करें
*समाजसेवी हरिओम वर्मा ब चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के सहयोग से गरीब परिवारों को बांटी गयी खाद्य सामग्री|*