*पुलिस रही मुस्तैद सड़कों पर रहा सन्नाटा* *एसडीएम सीओ ने लिया जायजा*।  *रिपोर्ट- सौरभ पाठक*

*पुलिस रही मुस्तैद सड़कों पर रहा सन्नाटा*
*एसडीएम सीओ ने लिया जायजा*।
 *रिपोर्ट- सौरभ पाठक* 


फतेहगंज पश्चिमी-जनता कर्फ़्यू में लगातार सख़्ती बरती जा रही है ताकि सड़कों एवं मार्केट में बिना बजह कोई ना घूमे जरुरी सामान लेने वालों की भीड़ लगी रही साथ ही पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रही 
यहाँ सुबह लगभग नौ बजे किराना सब्ज़ी दूध मेडिकल एवं अन्य जरुरी सामान की दुकानें खुल गयी 
जरुरी सामान के ख़रीदने वालों को शुरूआत में तो भीड़ लगी लेकिन पुलिस प्रशासन के एलर्ट होते ही भीड़ हटना शुरू हो गयी ।सुबह क़रीब दस बजे एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र सीओ जगमोहन बुटौला थाना प्रभारी चंद्र किरण व चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार एसआई संजीव कुमार सेकेंड ने दल वल के साथ कस्वे का जायजा लिया
एसडीएम राजेश चंद्र ने सब्ज़ी मंडी किराने की दुकानों सब्ज़ी दूध की दुकानों पर जाकर दुकानदारो से अपील करते हुए कहा कि आप लोग दुकान पर मास्क लगाकर ही बैठे बिना बजह सड़कों पर ना घूमे एवं सामान को उचित दरों पर ही बेचे।लेकिन दूसरी तरफ कस्वे में कुछ जगह तमाम दुकाने इस तरह की भी खुली जोकि सरकार के आदेश की खुली धज्जियाँ उड़ा रहा थी इसके अलावा कुछ जगह पर भीड़ भाड़ भी लगी रही जोकि नियम विरुद्ध है।