*पूरे जिले बदायूं में छिड़काव समय-समय पर  कराएं प्रशासन उच्चसधिकारियों से अपील ज़िया अंसारी*

*पूरे जिले बदायूं में छिड़काव समय-समय पर  कराएं प्रशासन उच्चसधिकारियों से अपील ज़िया अंसारी*
   


कोरोना (महामारी) के साथ ही मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु क्षेत्र में रसायन 
   का छिड़काव समय-समय पर कराने के सम्बन्ध में उच्चसधिकारियों को  
   ध्यानाकर्षण संगठन बदायूॅ यूथ द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजा गया ज्ञापन
          संगठन बदायूॅ यूथ के अध्यक्ष जिया अन्सारी ने कहा कि हमारा देश बडे नाजुक दौर से गुजर रहा है यह कोरोना नामक महामारी ने देश में जनजीवन छिन्न-भिन्न कर दिया है मनुष्यों व पालतू जानवरों को दिक्क्त का सामना करना पड रहा है नगर पालिका परिषद बदायूॅ क्षेत्रान्तर्गत कुछ स्थानों पर कोरोना (महामारी) से बचाव को लेकर रसायन का छिडकाव ग्त दिवसों में कराया गया है, जबकि नगर में विभिन्न नाली-नालों में फैली गन्दी व विभिन्न स्थानों पर जल-भराव को लेकर मच्छरों का बढता प्रकोप जनमानस के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालता नजर आ रहा है। यदि समय रहते रसायन का छिडकाव कराया जाता रहे जो काफी हद तक बीमारियों से निबटा जा सकता है
       जनहित को दुष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय बदायूॅ से निवेदन किया गया है कि जनपद की तमाम नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/क्षेत्र पंचायत आदि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था मजबूत करने, निष्पक्ष रूप से समस्त वार्डो में रसायन का छिडकाव कराने व समय-समय पर सफाई व छिडकव की माॅनीटरिग कराने की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देश जारी करें, ताकि हम-सब मिलकर देश में फैली महामारी से लड़ सके।
दिनाॅकः-28 मार्च 2020 जिया अन्सारी अध्यक्ष बदायूॅ यूथ
 
वशीर अहमद की रिपोर्ट


Popular posts
डॉ राकेश प्रजापति (प्रदेश सचिव समाजवादी पिछड़ा वर्ग) के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन शालीनतापूर्वक मनाया गया
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image