*नगर पंचायत फ़तेहगंज पश्चिमी को मिलीं कूड़ा गाड़ी।* *रिपोर्ट- सौरभ पाठक*

*नगर पंचायत फ़तेहगंज पश्चिमी को मिलीं कूड़ा गाड़ी।*


*रिपोर्ट- सौरभ पाठक*


फ़तेहगंज पश्चिमी -नगरपंचायत को अब कूड़ा निस्तारण के लिए मंगलवार को नगरपंचायत अध्यक्ष कृष्ण पाल मौर्य ने कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पंचायत स्वयं की गाड़ी खदीरने को प्रयास कर रही थी। अब नगरपंचायत के पास स्वयं की तीन और बढ़ गई है। जिससे प्रतिदिन पूरे नगर का कूड़ा निस्तारित करने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। 
 कई बार गाड़ी उपलब्ध नहीं होने पर नगर में कई मोहल्लों में गाड़ी समय से नही पहुंच पाती थी अब गाड़ी डोर टू डोर गलियों में कूड़ा उठायेगी। जिससे लोगों को परेशानी कम होगी ।नई गाड़ी आने के बाद नगर के लोगों को भी परेशानी कम होने की उम्मीद है। गाड़ी आने से अब कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल जाएगी। इधर नगर के लोगों ने भी गाड़ी आने पर खुशी जताई। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कोरोना से बचने के लिये कहा कि व्‍यक्तिगत सफाई पर दें ध्‍यान
सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ गंदे नहीं होने पर भी धोएं। हाथ धोने के बाद हो सके तो टिशू का प्रयोग करें। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर कपड़ा रखें। घर से बाहर न निकले कोई जरूरी काम हो तभी जाएं कोरोना से बचने के लिये सरकार का सहयोग करें और सुरक्षित रहे।