*नगर पालिका अध्यक्ष बिल्सी अनुज वार्ष्णेय व सभासदों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा एक लाख का चेक*
बिल्सी/बदायूं आज जिस तरह से पूरी दुनियाँ में एक कुदरती आपदा (कोरोना वायरस) पूरी दुनिया में मौत बन के आया है जिसका अब तक कोई इलाज़ वैज्ञानिकों की समझ में नही आया है। इस के रोक थम के लिए हमारी सरकार से इस समय जो लाॅकडाडन पूरे देश में लगाया है इसकी वजह से भारत में भी हर नागरिक छोटी बड़ी परेशानियों से जुझ रहा है कुछ गरीब तो भुखमरी जैसी हालातो से गुजर रहा है ऐसे ही जरूरतमंदो के मदद नाम पर
नगर बिल्सी के चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय ने अपने एवं नगरपालिका के वार्ड सभासदों की सहायता से रेड क्रोस सोसायटी के लिये आज उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को एक लाख रुपये का चेक सौंपा।इसमें नगरपालिका बिल्सी के
श्री धर्मवीर, श्रीमती शीला, श्रीमती राजो देवी, श्री अशोक बाबू, श्रीमती ज्ञान देवी, श्री राकेश, श्री मती सर्वेश, श्री राम नारायण, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती महेश कुमारी, श्री मोहम्मद यासीन, श्री रामवति, श्री विनोद, श्रीमती सुधा रानी, श्री अवधेश कुमार, श्रीमती मुस्लिमा बेगम, श्री अभिषेक, श्री सोमेंद्र, श्रीअरशद, श्री राजेश, श्री मुकुल मालपानी
सभी सदस्यों का सहयोग रहा।