*लांक डाउन के बावजूद वजीरगंज में नहीं हो रहा पालन*

 *लांक डाउन के बावजूद वजीरगंज में नहीं हो रहा पालन*
 वजीरगंज (बदायूं):- जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए पूरा देश 14 अप्रैल तक लाक डाउन है । इसी के पालन के चलते वजीरगंज के वार्ड नंबर 6 के कुछ सहारनीय लोगों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए चेयरमैन के निज निवास स्थान के बराबर वाली गली में जागरूकता का संदेश देते हुए गली में लांक डाउन के लिए एक वैनर टांगा जिससे लोग अपने घरों में रहें परन्तु कुछ शरारती लोगों के द्वारा गली में से इसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है और गली के कई लोगों को भड़काया भी जा रहा है। यह शरारती लोग न तो लांक डाउन का पालन कर रहे हैं और न ही इस भंयकर महामारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन दिन रात कोरोना वायरस के लिए मस्कत कर रहा है परंतु इन शरारती लोगों की बजह से देश को भविष्य में कितना बड़ा नुकसान हो सकता है ? इसका इन्हें अन्दाजा भी नहीं है। इससे पूरी मानव जाति समाप्त हो सकती है क्योंकि इस कोरोनावायरस महामारी का कोई भी इलाज नहीं है इससे केवल दूर रहकर बचा ही जा सकता है। इसीलिए प्रशासन को इन शरारती लोगों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को इस वायरस से बचने के लिए अपने घरों में रहकर प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए इस लांक डाउन का पालन करना चाहिए।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image