करोना से जंग लड़ने के लिए मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद व अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जिला प्रशासन को सांसद निधि योजना में से अविलम्ब 25 लाख रुपए स्वीकृत कर उपयोग हेतु निर्देशित किया। जिला प्रशासन यह धनराशि जनहित में मास्क, सैनिटाइजर ,दवा व अन्य चिकित्सकीय आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने में उपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा आगे भी और धनराशि की जो आवश्यकता होगी उपलब्ध करायी जाएगी । उन्होंने सभी से अपील की कि सभी घरों के अंदर रहकर इस लड़ाई में सहयोग करे।
स्वच्छ रहे, सतर्क रहें व सुरक्षित रहे।
कोरोना से जंग के लिए मिर्ज़ापुर की सांसद अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जिला प्रशासन को दिये अपनी निधि से 25 लाख रुपये।