कौन अमीर है कौन गरीब जिसका भी फोन आता है उसके नाम पते पर राशन का सामान पहुँचा रहे सपा नेता अली अल्वी|

*सपा नेता अली अल्वी कर रहे लगातर जरूरत मंद लोगो की मदद*


बदायूँ। आज जिस तरह से पूरी दुनियाँ में एक कुदरती आफत (कोरोना वायरस) आयी हुई है जिसका अब तक कोई इलाज़ वैज्ञानिकों की समझ में नही आया है। इसकी वजह से भारत में भी हर नागरिक इस कोरोना जैसी बीमारी के बारे में जान चुका है इसी के मुददेनज़र जिले बदायूँ का प्रशासन भी मोहल्ले-मोहल्ले जाकर यहां की जनता को समय-समय पर समझा रहा है कि घर से बाहर न निकले और प्रशासन ने जो हेल्पलाईन नम्बर जारी किए हैं उनसे मदद ले सकते है। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी भी दी है कि आप घर में ही रहे घर से बाहर न निकले। बदायूँ शहर में इसी लाॅकडाडन की बात करें तो लाॅकडाउन के दौरान सभासद वार्ड नम्बर 17 श्रीमती मुखतरी बेगम के पुत्र सपा नेता अली अल्वी कर रहे है  लगातर जरूरत मंद लोगो की मदद इस संकट की घड़ी मे हर मज़हब के लोगों में छायी हुई है और अवाम की दिल खोल कर मदद कर रहे हैं। सभासद वार्ड नम्बर 17 श्रीमती मुखतरी बेगम के पुत्र सपा नेता अली अल्वी कर रहे लगातर जरूरत मंद लोगो की मदद जो किसी तारूफ के मोहताज नही है उनकी मदद खामोशी के साथ लगातार जारी है लोग मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के ज़रियें उनसे मदद ले रहे हैं आपकों एक बात बता दें इसमें यह नही देखा जा रहा है कि कौन अमीर है कौन गरीब है जिसका भी फोन आता है उसका नाम पता पर राशन का सामान पहुँच रहा है जानकारी के मुताबिक शहर बदायूँ के हर वार्ड  में बताये गये पते पर खाने की सामग्री व पका हुआ खाना पहुँच जाता है। यह समग्री एक शख्स तीन दिन तक चला सकता है तथा तीन दिन के बाद फिर उसके घर पर सामग्री पहुँचा दी जाती है। शहर में इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि सभासद वार्ड नम्बर 17 श्रीमती मुखतरी बेगम के पुत्र सपा नेता अली अल्वी कर रहे लगातर जरूरत मंद लोगो की मदद बदायूँ के गरीबों के साथ खड़े है और उनके जरिये सब की मदद हो रही है। उन्होंने और भी समाजसेवी लोगो से यह अपील की अगर कोई इस सेवा में भाग लेना छाए तो हमारे नम्बर पर या हमारे निवास पर आकर मिल सखत्ता यह समय है सबकी मदद करने का 


वशीर अहमद की रिपोर्ट