*जनता कर्फ्यू का रहा पूर्ण सहयोग देहात क्षेत्र में भी रहा असर*

जनता कर्फ्यू का रहा पूर्ण सहयोग


देहात क्षेत्र में भी रहा असर


बदायूँ खितौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर  आज पूरे देश बन्द रहा ।बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता क‌र्फ्यू' रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर जनपद से लेकर कस्बो तक मे हुआ। कस्बा खितौरा में लगने वाली सप्तहिक रविवार बाजार भी नही लगी वही कस्बे का पूरा मार्केट बन्द रहा गलियां चौराहा पूरी तरह सुनसान रहा ।थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा , स्थानिए लोगो ने भी जनता कर्फ्यू   में पूर्ण सहयोग देखने को मिला। कस्बा उघैती सहित क्षेत्र के नरैनी , स्वरूपपुर , सिद्व बारोलिया , रियोनाई , खंडुवा, मेवली , सहित विभिन्न इलाको में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला।


Popular posts
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम को मिला वरेली मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी का पार्टी में दायित्व,
Image
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
जूनियर इन्जीनियर जल निगम भर्ती प्रकरण में राज्य पिछडा वर्ग आयोग से न्याय न मिलने के पश्चात वंचितों ने राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का खटखटाया दरवाजा,आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल जी को मेल के माध्यम से भेजा पत्र|
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image