*जनता कर्फ्यू का रहा पूर्ण सहयोग देहात क्षेत्र में भी रहा असर*

जनता कर्फ्यू का रहा पूर्ण सहयोग


देहात क्षेत्र में भी रहा असर


बदायूँ खितौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर  आज पूरे देश बन्द रहा ।बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता क‌र्फ्यू' रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर जनपद से लेकर कस्बो तक मे हुआ। कस्बा खितौरा में लगने वाली सप्तहिक रविवार बाजार भी नही लगी वही कस्बे का पूरा मार्केट बन्द रहा गलियां चौराहा पूरी तरह सुनसान रहा ।थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा , स्थानिए लोगो ने भी जनता कर्फ्यू   में पूर्ण सहयोग देखने को मिला। कस्बा उघैती सहित क्षेत्र के नरैनी , स्वरूपपुर , सिद्व बारोलिया , रियोनाई , खंडुवा, मेवली , सहित विभिन्न इलाको में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला।


Popular posts
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image