*जनता कर्फ्यू का रहा पूर्ण सहयोग देहात क्षेत्र में भी रहा असर*

जनता कर्फ्यू का रहा पूर्ण सहयोग


देहात क्षेत्र में भी रहा असर


बदायूँ खितौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर  आज पूरे देश बन्द रहा ।बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता क‌र्फ्यू' रहेगा। देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कमर कस ली है। जनता कर्फ्यू का असर जनपद से लेकर कस्बो तक मे हुआ। कस्बा खितौरा में लगने वाली सप्तहिक रविवार बाजार भी नही लगी वही कस्बे का पूरा मार्केट बन्द रहा गलियां चौराहा पूरी तरह सुनसान रहा ।थाना पुलिस पूरी तरह मुस्तेद रही प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा , स्थानिए लोगो ने भी जनता कर्फ्यू   में पूर्ण सहयोग देखने को मिला। कस्बा उघैती सहित क्षेत्र के नरैनी , स्वरूपपुर , सिद्व बारोलिया , रियोनाई , खंडुवा, मेवली , सहित विभिन्न इलाको में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला।