*इस दुख की घड़ी में इस तरह का अवमंनिय व्यवहार स्वीकार नही :ओमकार सिंह*

इस दुख की घड़ी में इस तरह का अवमंनिय व्यवहार स्वीकार नही :ओमकार सिंह


दिनाँक 26 मार्च 2020 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमकार सिंह में शिकायती पत्र जिलाधिकारी बदायूँ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ नगर पुलिस अधीक्षक बदायूँ को लॉक डाउन होने के करण व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि अपने घरों से सैंकड़ों किलोमीटर दूर रोजी-रोटी की तलाश में आए लोग वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम हेतु लॉकडाउन होने के करण  गाड़ी ना चलने की वजह से पैदल ही अपने घरों का रुख कर रहे हैं। इस मुसीबत की खड़ी में अपने घरों की तरफ पैदल जा रहे इन लोगों के साथ नवादा चौकी पुलिस कर्मियों द्वारा जो व्यहवार वह काफी हैरान कर देनेवाला है वीडियो पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपने-अपने घर जा रहे इन लोगों के पीठ पर बैग है और इन लोगों से डंडे के बल पर बीच सड़क पर किस तरह का सलूक पुलिस की तरफ से किया जा रहा है। हमने प्रशासन को अवगत कराया है एवम कार्यवाही की मांग की है इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि हमने शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि लॉक डाउन होने के कारण बड़े शहरों में फैक्टरियां एवम उद्योग बन्द कर दिए गए है एवम रहने का भी कोई ठिकाना न होने के कारण भूखे प्यासे मजदूर किसी तरह का कोई भी यात्रा का साधन संचालित न होने के कारण अपने अपने घरों को लौट रहे थे नवादा पुलिस चौकी के कुछ पुलिसकर्मी उन मजदूरों के साथ अवमंनिय व्यवहार किया है जो कि कभी भी स्वीकार नही किया जा सकता उन पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग हमने शिकायती प्रर्थना पत्र के माध्यम से की है