समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आहवान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश प्रजापति ने बिसौली नगर में पंजाव , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , दिल्ली, उत्तराखंड से अपने घरों को आ रहे 2 या 3 दिनों से पैदल यात्रा कर रहे बेबस , परेशान ,भूखे लोगों को घूम घूमकर खाना खिलाया ।
राकेश प्रजापति ने हत्सा की पुलिया ,रोडवेज, स्वास्थ्य केन्द्र बिसौली , रानेट चौराहा , इस्लामनगर चौराहा खाना खिलाया और लोगों के हाथों को सनेटीज़र कराया
उनके साथ उनके भाई राजकुमार प्रजापति , वीरेश प्रजापति अंकित यादव , सचिन सक्सेना, स्वदेश यादव रहे
इस दौरान जिलाधिकारी जी उधर से गुजर रहे थे उन्होंने भी राकेश प्रजापति के कार्य की तारीफ की और तहसीलदार जी ने रूककर उनकी मदद का पूरा विश्वास दिलाया और उन्हें धन्यवाद कहा
बिसौली नगर में पंजाव , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , दिल्ली, उत्तराखंड से अपने घरों को आ रहे भूखे लोगों को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश प्रजापति ने खाना वितरण किया|