बिनावर में किया गया निशुल्क मास्क वितरण
( बिनावर ) जैसे जैसे कोरोना बायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है वैसे बैसे समाज सेवक अपना खजाना मदद के लिए खोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं इसी समाजसेवा की सीढ़ी को आगे बढ़ाते हुए आज बदायूं विधान सभा के कस्बा बिनावर में समस्त समुदाय के लोगों के घर घर जाकर निशुल्क एक हजार मास्कों का वितरण किया गया जिसमें सोशल डिस्टेन्स का पालन सफलता पूर्वक करते हुए दो दो लोगों ने दूरी बनाते हुए मास्कों का निशुल्क वितरण किया वितरण में ठाकुर गब्बर सिंह भा ज पा कार्यकर्ता, नन्द किशोर चौहान नंदू भइया प्रतिनिधि नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राजेश गुप्ता, सनी गुप्ता एवं हरिओम सिंह आदि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बदायूं से शिवेन्द्र यादव की रिपोर्ट