*बदायूँ/सहसवान-प्रशासन के कड़े पहरे के बावजूद भी सहसवान की जनता नहीं ले रही सुधरने का नाम!*

*बदायूँ/सहसवान-प्रशासन के कड़े पहरे के बावजूद भी सहसवान की जनता नहीं ले रही सुधरने का नाम!*


सहसवान केरोना वायरस को लेकर शासन व प्रशासन जनता को रोकने का तमाम प्रयास कर रहा है की जनता बाहर नहीं निकले उसके बावजूद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने जगह-जगह पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया और लोगों को बहुत ही प्यार के साथ समझाया की केरोना वायरस एक भयानक बीमारी है जिसको लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले कोई ज्यादा ही जरूरी काम है उसके लिए ही बाहर निकले अन्यथा बाहर नहीं निकले उसके बावजूद भी सहसवान की जनता अपनी आदत से बाज नहीं आ रही आपको एक बात और बताते चलें सहसवान की गलियों में जैसे कि गोपालगंज, नसरुल्लागंज, अकबराबाद, पठान टोला, बजरिया, मोहिउद्दीनपुर, यदि जगह पर तब पत्रकारों की टीम पहुंची तो लोग गलियों में बैठे उठ कर भागने लगे लोगों को समझाने का प्रयास पत्रकारों की टीम भी काफी प्रयास कर रही है उसके बावजूद भी लोग जान कर भी अंजान बने हुए हैं!


रिपोर्टर सौरभ गुप्ता के साथ विनीत वर्मा