*बदायूँ/सहसवान-प्रशासन के कड़े पहरे के बावजूद भी सहसवान की जनता नहीं ले रही सुधरने का नाम!*

*बदायूँ/सहसवान-प्रशासन के कड़े पहरे के बावजूद भी सहसवान की जनता नहीं ले रही सुधरने का नाम!*


सहसवान केरोना वायरस को लेकर शासन व प्रशासन जनता को रोकने का तमाम प्रयास कर रहा है की जनता बाहर नहीं निकले उसके बावजूद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने जगह-जगह पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया और लोगों को बहुत ही प्यार के साथ समझाया की केरोना वायरस एक भयानक बीमारी है जिसको लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले कोई ज्यादा ही जरूरी काम है उसके लिए ही बाहर निकले अन्यथा बाहर नहीं निकले उसके बावजूद भी सहसवान की जनता अपनी आदत से बाज नहीं आ रही आपको एक बात और बताते चलें सहसवान की गलियों में जैसे कि गोपालगंज, नसरुल्लागंज, अकबराबाद, पठान टोला, बजरिया, मोहिउद्दीनपुर, यदि जगह पर तब पत्रकारों की टीम पहुंची तो लोग गलियों में बैठे उठ कर भागने लगे लोगों को समझाने का प्रयास पत्रकारों की टीम भी काफी प्रयास कर रही है उसके बावजूद भी लोग जान कर भी अंजान बने हुए हैं!


रिपोर्टर सौरभ गुप्ता के साथ विनीत वर्मा


Popular posts
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन
Image
बदायूँ में फूटा कोरोना वम, निकले 21 पॉजेटिव
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image