*बदायूँ /सहसवान- पीआरबी 1294 बनी गरीबों की मसीहा!*

*बदायूँ /सहसवान- पीआरबी 1294 बनी गरीबों की मसीहा!*


सहसवान पीआरबी 12 94 पर तैनात कांस्टेबल कौशल कुमार व चालक मुरारी लाल व प्रतिभा यादव ने भूखे प्यासे लोगों की आर्थिक मदद की जिन लोगों के पास खाने को नहीं था उन्होंने अपनी जेब से लोगों को राशन पानी दिल आया महामारी केरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है कुछ लोगों के खाने तक को नहीं है उन्होंने वहां पहुंचकर लोगों को राशन दिलाया लेकिन आपको एक बात बताते चलें की नेता लोग वोट के टाइम पर तो जनता के बीच में दिखाई देते हैं कोई पैसे को लेकर तो कोई शराब को लेकर लेकिन इस समय सहसवान में कोई भी चेहरा नजर नहीं आ रहा नजर आ रहा है तो सिर्फ प्रशासन कोई पुलिसकर्मी अपने हिस्से का खाना देकर लोगों की मदद कर रहा है तो कोई राशन दिला कर मदाद कर रहा है ऐसी‌ ही मिशल जाडो में थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह की तरफ से देखने को मिली की गरीब बच्चों को कपड़े दिलाकर उनकी मदद की गाई !


संमवाददाता सौरव गुप्ता सहसवान


Popular posts
कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के वीर जवानों को सपाईयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
Image
प्रशासनिक उदासीनता और सम्वन्धित विभाग की लापरवाही के कारण नमूना वनकर रह गया है इंडिया मार्का हैंडपम्प|-रिपोर्ट शिबेन्द्र यादव बिनावर
Image
बदायूँ गौरव क्लब द्वारा प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन  पोस्टर प्रतियोगिता-अमन मयंक शर्मा
Image
मण्डल मुख्यालय पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु रखी गई आधारशिला।
Image
भूमिगत विद्युतीकरण घोटाला, गेहूं खरीद घोटाला, प्याऊ घोटाला एवं साक्षर भारत मिशन घोटाला में कार्यवाही के लिए बनी रणनीति। उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की जायेगी जनहित याचिका।
Image