*बदायूं/ बिनावर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब!* 

*बदायूं/ बिनावर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ी गाई अवैध शराब!* 


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद बदायूं द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान एवं लॉक डाउन कराने के अभियान  के अंतर्गत आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा मालगांव फाटक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी की बरेली की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने जैसे ही पुलिस टीम को मल गांव फाटक पर चेकिंग करते देखा तो ट्रक को रोककर करीब आधा किलोमीटर पहले ही ट्रक से दो व्यक्ति ट्रक को छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले परंतु फासला अधिक तथा जंगल का स्थान होने के कारण पकड़े नहीं जा सके छोड़कर भागे ट्रक को चेक किया तो उसमें 600 पेटी शराब अंग्रेजी जिसमें 28800 क्वार्टर शराब के भरे थे बरामद ट्रक का नंबर पीबी 30d 5090 टाटा कंपनी जिस पर डाक पार्सल लिखा हुआ था बरामद शराब कीमत करीब ₹1800000 कब्जा पुलिस में लेकर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 52/ 20 धारा 420 आईपीसी तथा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश की जा रही है!


क्रइम रिपोर्टर सौरव गुप्ता