*नगर कुंवरगांव में पुलिस प्रसासन पर हुई पुष्पवर्षा*
नगर पंचायत कुंवरगांव/बदायूं-
नगर क्षेत्र में पुलिस प्रसासन द्वारा कोरेना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, लोगों को यह संक्रमण न हो इसके लिए पुलिस प्रसासन दिन रात तत्परता से प्रयत्नशील है लगातार इस बीमारी से वचने के लिए लोगों को चेताया जा रहा है,
पुलिस प्रसासन की कार्य शैली की प्रसंसा क्षेत्र में चर्चा का बिषय वनी हुई है गुरुवार को नगरवासियों द्वारा पुलिस प्रसासन पर पुष्प वर्षा की गई पुलिस प्रसासन ने मुख्य चौराहों, मुख्य बाजार सहित समस्त नगर का भ्रमण किया गया इस दौरान समाजसेवी महेश चंद्र गुप्ता उर्फ मुखिया,प्रदीप रस्तोगी, ओमशंकर पोरवाल,महीपाल रस्तोगी, भागीरभ राजपूत, संजू सक्सेना सत्यम सहित कई नगर वासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -
*नगर कुंवरगांव में पुलिस प्रसासन पर हुई पुष्पवर्षा*