*लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा कैटरिंग वा टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों पर अख्तर अल्वी*

*लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा कैटरिंग वा टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों पर अख्तर अल्वी*



शाह अल्वी एसोसिएशन बदायूं के प्रदेश महासचिव अख्तर अली अल्वी ने कहा कि कोरोना माहमारी और लॉकडाउन का असर सबसे ज्यादा कैटरिंग वा टेंट व्यवसाय से जुड़े  जैसे फ्लावर,हलवाई,कैटरर्स, बैंड बाजा, रोड लाइट,डीजे साउंड,और इनके साथ मजदूर वर्क परिवहन बाड़ा आदि पर भी होगा उन्होंने कहा कि यह सभी व्यवसाय किसी ना किसी रूप में टेंट व्यवसाय से जुड़े हैं अब अप्रैल मई-जून में शादियां कैंसिल हो जाने से पूरा साल दीपावली तक कोई कार्य नही मिलने से बहुत मुश्किल का दौर आगया है  मार्च 2020 से शुरू हुआ यह दौर आगामी  अक्टूबर  नवंबर तक लगवग 8 9 माह बिना काम के करोड़ों लोगों को मुसीबतों भरा रहेगा वैसे भी शादियों के सीजन में मुहूर्त के समय ही काम मिलता है जो साल भर में लगभग 5 6 महीने ही मिलता है यह कैटरीन एंड  व्यवस्था इस शहर से लेकर ग्रामीणों तक रोजी-रोटी का साधन बना है उन्होंने कहा कि सरकार से उमीद है की इस व्यवसाय में से जुड़े करोड़ों लोगों को भी कोई सहयोग देने पर विचार करे