लॉक डाउन में बाइक से दुल्हन लेने पहुँचा दूल्हा,शादी में दोनों पक्षों से 4 चार लोग रहे मौजूद

 


 लॉक डाउन में बाइक से दुल्हन लेने पहुँचा दूल्हा,शादी में दोनों पक्षों से 4 चार लोग रहे मौजूद 


जहां देशभर में करोना वायरस को लेकर जिंदगी थम सी गई है वहीं दूसरी ओर नव दम्पति एक नई जिंदगी की सुरुआत करने के लिए बीते 21 दिनों से लॉक डाउन खुलने का इंतजार कर रहे थे,लेकिन जब 14 तारिक को लॉक डाउन नहीं खुला तो दोनों पक्षों के परिवारीजनों के द्वारा आज ही लड़के और लड़की पक्ष के 4 चार लोग बुलाकर निकाह की रश्म अदा करवाई गई,साथ ही एक पिता लॉक डाउन में भी अपनी बेटी के रुख्शती के समय आशुओं को नहीं रोक पाया, 


आपको बतादें पूरा मामला 
अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर में स्थित एसके लॉज कालौनी का है जहां बुंदू खान ने अपने बेटे हसन की शादी अलीगढ़ के थाना क्वार्सी में स्थित हमदर्दर नगर डी निवासी इसाक की बेटी सायना नाज के साथ पिछले महीने में तय की थी लेकिन लॉक डाउन होने के कारण शादी नहीं होपाई,लेकिन जब ये पता चला कि 15 अप्रैल को लॉक डाउन खुल जायेगा तो शादी को 21 दिनों के लिए टाल दिया गया था लेकिन आज 15 अप्रैल को लॉक डाउन ना खुलने की वजह से दोनों पक्षों के द्वारा चार चार लोगों को बुलाकर शादी किबरश्मों को पूरा करवा दिया गया साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन भी किया गया